अंबेडकरनगर। 02 अक्तूबर, 2022
बसखारी कस्बे में रविवार देर शाम से रामलीला मंचन का कार्यक्रम शुरू हो गया। रामलीला के पहले दिन नारद मोह का मंचन किया गया। कलाकारों का प्रदर्शन देख कर लोग भावविभोर हो गए। रामलीला के शुभारंभ से पूर्व मुकुट पूजन हुआ।
करीब एक सप्ताह तक जारी रहने वाली रामलीला में भगवान श्रीराम के विभिन्न लीलाओं सजीव मंचन किया जाएगा। रामलीला समिति बसखारी के अध्यक्ष रामकुमार गुप्त ने बताया कि आठ अक्तूबर को रामलीला का समापन होगा। आठ अक्तूबर को ही बसखारी में विभिन्न स्थानों पर पंडालों के कपाट खोल दिए जाएंगे। 9 अक्तूबर को उत्तरी पोखरा के निकट रावण वध मेले का आयोजन होगा। संरक्षक सत्यम सिंघल व महामंत्री गोपाल स्वर्णकार ने बताया कि बसखारी में 10 अक्तूबर को पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप का आयोजन होगा। 12 अक्तूबर को सभी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। कोषाध्यक्ष लल्लन सोनी ने बताया कि रामलीला, भरत मिलाप समेत सभी कार्यक्रमों के आयोजन को यादगार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।