अंबेडकरनगर। 31 मार्च, 2022
जिले के अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के औलियापुर कालोनी के सार्वजकिन मार्गों पर जबरन अतिक्रमण करके कार पार्किंग की तर्ज पर आए दिन लगातार कई-कई घंटों तक वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा करने से इलाकाई लोगों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मना करने पर अतिक्रमण करने वाले लोग मारपीट फौजदारी आमादा हो जाते हैं। इस संबंध में औलियापुर कालोनी के पीड़ित लोगों ने एसडीएम अकबरपुर, पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है।
खास बात यह है कि औलियापुर कालोनी में कुछ लोगों ने अपने मकान में किरायादार रखकर सार्वजकिन रास्ते पर कार खड़ी कर देते हैं। इतना ही नहीं अपने घरों के सामने सार्वजनिक रास्ते की भूमि में बढ़कर सीड़ियों का निर्माण किया गया है तथा सार्वजनिक रास्ते में पेड़ रखकर व लगा कर अवरूद्ध किया गया है। दीवाल के बगल जंगले के ऊपर बारजा/छज्जा निकाला गया है। जिससे लोगों के आवागमन में दुश्वारियां पैदा हो गईं हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि औलियापुर कालोनी में कुछ लोगों ने नगर पालिका एक्ट में दिए गए प्रावधानों से हटकर दबंगई से जानबूझकर अतिक्रमण करके इलाकाई लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
इस संबंध में कालोनी के पीड़ित लोगों ने एसपी, डीएम समेत अन्य अहलकारों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। डीएम के मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। उधर, अकबरपुर सदर एसडीएम को भी अलग से एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर ने औपचारिक रूप से अकबरपुर नगर पालिका के ईओ को एक कार्यालय पत्र भेजा है। एसडीएम ने ईओ को निर्देशित किया है कि समस्त तथ्यों की जांच कर समस्या के समाधान कराया जाए तथा एक सप्ताह के भीतर कृत कार्यवाही से उन्हें अवगत कराया जाए।