गोंडा/अंबेडकरनगर। 29 जनवरी, 2022
अम्बेडकरनगर जिले का 50 हजार का इनामिया अपराधी गोंडा जिले में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाड़े का हत्यारा व 50,000 रुपए का इनामी व खूंखार अपराधी विजय सिंह उर्फ़ बिज्जी उर्फ़ बिजेंद्र सिंह पुत्र स्व अशोक कुमार सिंह, उम्र 48 निवासी खरगपुर थाना कोतवाली अकबरपुर के ऊपर प्रदेश के कई जनपदो में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास समेत डेढ़ दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोरखपुर समेत कई जनपदों में इस शातिर अपराधी का आतंक सिर चढ़ कर बोलता रहा है। यूपी पुलिस के लिए वह पिछले कई सालों से सिर दर्द बना हुआ था।
29 जनवरी यानी शनिवार सुबह लगभग 06 बजे गोंडा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र डेहरास अंतर्गत परसपुर-नवाबगंज मार्ग पर यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश विजय सिंह उर्फ़ बिज्जी उर्फ़ बिजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। बताया यह भी जाता है कि यह कुख्यात बदमाश अम्बेडकरनगर जिले के थाना महरुआ में क्राइम नंबर 06/2021 धारा 302/120 बी में भी वांछित था।
क्राइम कवेरज- नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल