अंबेडकरनगर। 24 नवंबर, 2021
जलालपुर नगर में बाइक टकराने के मामले को लेकर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्र की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसके नतीजतन उन्हें गम्भीर चोटें लगी हैं। पुलिस ने दबंग तीन दबंग युवको को हिरासत में लिया है और विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
बुधवार दोपहर 2 बजे के करीब जब सब्जी मंडी गली के पास कांग्रेस कार्यकर्ता की बाइक से एक युवक टकरा गया। विवाद बढ़ता गया। दबंग युवकों के द्वारा गाली-गलौज किए जाने की सूचना कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील कुमार गौतम ने जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र को दी। सूचना पर पहुंचे सुनील कुमार मिश्र समझौता कराने का प्रयास करा ही रहे थे कि इसी दौरान बाइक से आए दो दबंग युवकों ने जिला उपाध्यक्ष के ऊपर टूट पड़े और जमकर पिटाई कर डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील कुमार गौतम पुत्र राम लोचन निवासी नूरपुर खुर्द की तहरीर पर सौरभ, शमशेर, राजेश निवासी गण कांदीपुर थाना मालीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है। जबकि घायल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में जलालपुर कोतवाली प्रभारी सैफुल्लाह ने कहना है कि तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।