अंबेडकरनगर। 07 अगस्त, 2021
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह का मेला राजकीय मेला घोषित होने के काफी करीब पहुंच गया है। विधान परिषद में इसके लिए पहल हुई है। राजकीय मेला के लिए हुई पहल पर विधान परिषद ने उप्र शासन को जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए हैं।
एमएलसी हीरालाल यादव और राम अवध यादव ( देवरिया ) समेत दो विधान परिषद सदस्यों ने 23 फरवरी 2021 को विधान परिषद में नियम 110 के तहत किछौछा दरगाह के मेला को राजकीय मेला घोषित करने के लिए अपनी बात रखी थी। जिसके क्रम में विधान परिषद के विशेष सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने विधान परिषद के नेता सदन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग उप्र शासन व प्रमुख सचिव संसदीय कार्य उप्र शासन के समक्ष सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए औपचारिक रूप से पत्र भेजा है। इस संबंध में शासन ने अंबेडकरनगर जिला प्रशासन से संस्तुति समेत आख्या मांगा है। उधर, किछौछा नगर पंचायत के ईओ मनोज सिंह ने बताया कि स्वयं उनके और उपजिलाधिकारी टांडा के संयुक्त हस्ताक्षर से चार बिंदुओं वाली संस्तुति समेत आख्या जिलाधिकारी को भेज दी गई है। अब जिला प्रशासन के माध्यम से संस्तुति समेत आख्या शासन के पास भेजी जाएगी। सभी जरूरी औपचारिकता/प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद पुनः यह मामला विधान परिषद के पटल पर रखा जाएगा। खास बात यह है कि चेयरमैन शबाना खातून की अध्यक्षता में किछौछा नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में किछौछा दरगाह के मेला को राजकीय मेला घोषित कराने के लिए प्रस्ताव भी पारित हुआ था। इसके लिए चेयरमैन प्रतिनिधि गौस अशरफ ने भी कड़ी मशक्कत की थी। उधर, ईओ मनोज सिंह ने बताया कि राजकीय मेला घोषित होने के बाद दरगाह पर लगने वाले मेले के दौरान आने वाले जायरीनों/मेलार्थियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेगी।