मुबंई/अंबेडकरनगर। 18 अगस्त, 2025
नौशाद खां अशरफी
ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी “मोइन मियां” ने अपील करते हुए कहा कि हजारों, लाखों व करोड़ों की संख्या में परेशनहाल/मुसीबतजदा लोग हैं, 12 रबीउल पर्व को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों के घरों में एक माह का राशन पहुंचाया जाए। संस्था रजा एकेडमी का यह संदेश भी पूरे हिन्दुस्तान में जाना चाहिए।
उन्होंने अपील की है कि बहुत से ऐसे मरीज हैं जिनके पास दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं, ऐसे मरीजों को एक माह की दवा भी मुफ्त में मुहैया करायी जाए। कैंसर पीड़ित मरीजों, किडनी के मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर और मस्जिदों की साफ-सफाई करने वाले लोगों की जरूरतों को भी पूरा करके पैगंबरे इस्लाम के इंसानी हमदर्दी के मिशन को आगे बढ़ाया जाए। गरीम लड़कियों की सामूहिक शादी भी करायी जाए।











































