अंबेडकरनगर। 03 जनवरी, 2025
जिले के बसखारी कस्बे में अकबरपुर रोड पर नवदुर्गा हास्पिटल के सामने विशाल ग्राउंड पर शुक्रवार को स्व. उमेश निन्हू यादव मेमोरियल अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। ढोल-नगाड़ों की धुनों व आतिशबाजी के बीच मुख्य अतिथि सै. फैजान अहमद उर्फ चांद मिया ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में भूलेपुर की टीम ने मुजाहिदपुर की टीम को 76 रनों से हरा दिया।
मुख्य अतिथि सै. फैजान अहमद चांद मिया उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल की लोकप्रियता व दीवानगी का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शीतलहर व भीषण ठंड के बावजूद ग्रामीण अंचल में भी बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में यदि इससे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है तो वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग देंगे। उद्घाटन मैच भूलेपुर व मुजाहिदपुर की टीमों के बीच खेला गया। भूलेपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवरों में दो विकेट खोकर 114 रन बनाया। जवाब में मुजाहिदुपर की टीम छह ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 39 रन ही बना सकी। 55 रन बनाने पर भूलेपुर के बल्लेबाज अरमान को मैन ऑफ दॅ मैच चुना गयां। अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में दीपू यादव, मेराज अहमद, नदीम खान, पंकज सिंह, फहद अशरफ, अयाज खान, कामरान, सूफीयान, अशोक मास्टर, राकेश, जितेंद्र, सुरेंद्र, युवराज सिंह, सोहराब बाबू, इसरार अहमद, दीपक, रिशु, अभय, सौरभ समेत अन्य मौजूद रहे।












































