अंबेडकरनगर। 10 अगस्त, 2024
भियांव दरगाह के प्रवेश द्वार के पास रखे एक दान पेटिका को बीती रात कुछ लोगों ने ताकतके बल पर जबरन ताला तोड़ डाला और दान पेटिका में रखे हुए हजारों रूपयों को भी पार कर दिया। बताया जाता है कि दरगाह की जामा मस्जिद से संबंधित यह दान पेटिका का मामला है। इस मामले में मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष की तरफ से कटका थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दी गई है।
बताया जाता है कि भियांव दरगाह के प्रवेश द्वार पर दरगाह जामा मस्जिद से संबंधित एक दान पेटिका को वर्षों से रखने का क्रम चला आ रहा है। इस दान पेटिका में जमा रकम की समय-समय पर मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा निकाला जाता है और धनराशि का रजिस्टर में लेखा-जोखा भी रखा जाता है।
इस मामले में जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबू शहमा के द्वारा कटका थाने में लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है यह दान पेटिका जामा मस्जिद की है और भियांव दरगाह निवासी बिलाल पुत्र स्वर्गीय अखलाक व अतीउल्लाह पुत्र स्व. लतीफ ने दान पेटिका का ताला तोड़ कर रखे हुए रुपयों/पैसों को उठा ले गए। बताया यह भी जाता है कि अतिउल्लाह के घर पर ही इस दान पेटिका में रखे रुपयों/पैसों की गिनती बिलाल आदि लोगों के द्वारा की जा रही थी। खास बात यह है कि इसके पहले भी बिलाल पुत्र अखलाक इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका है और उसके विरुद्ध कटका थाने में 28 अप्रैल, 2024 को एफआईआर भी दर्ज है।
भियांव दरगाह की जामा मस्जिद से जुड़े हुए दान पेटिका का ताला तोड़ कर उसमें रखे हुए रुपए की गिनती करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हुआ है। जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबू शहमा ने बताया है कि स्वयं उनके द्वारा कटका थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित तहरीर दी गई है। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि स्थानीय चौकी इंचार्ज ने भी शनिवार को इस मामले में छानबीन की है।










































