अंबेडकरनगर। 02 अगस्त, 2024
किछौछा दरगाह स्थित सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 638 वें सालाना उर्स पर शनिवार को सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी मखदूम साहब का करीब 900 वर्ष पुराना खिरका मुबारक पहनकर आस्ताने पर आकर खिरकापोशी की रस्म अदा करेंगे।
इंतेजामिया कमेटी अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि हजरत मखदूम अशरफ को तोहफा व उपहार मिली हुई टोपी पहनकर हाथ में छड़ी मुबारक लेकर व अन्य वस्तुओं को धारण करके सज्जादानशीन व मुतवल्ली आस्ताने पर आएंगे। इसके पूर्व सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ बसखारी स्थित अपने आवास से दोपहर करीब 2 बजे पालकी में सवार होकर 3 किमी. की दूरी तय करते हुए दरगाह पर पहुंचेंगे। बसखारी से लेकर जलालपुर रोड, अशरफपुल व ऐतिहासिक मलंग गेट समेत जगह-जगह अहले खानदान, ओलमा, मशायख, खुद्दाम, मुजाविरीन और अकीदतमंद उनका इस्तेकबाल करेंगे। खास बात यह है कि शनिवार को उर्स में यह पहला अवसर होगा जब सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ हजरत मखदूम अशरफ का खिरका मुबारक पहन कर व अन्य वस्तुओं को धारण करके आस्ताने पर आएंगे।