अंबेडकरनगर। 13 मई, 2024
कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान पीरजादा खलीक अशरफ ने जिलाधिकारी के समक्ष किछौछा दरगाह में पेय जल, सड़क मरम्मत/नवनिर्माण व किछौछा दरगाह में पवित्र तालाब के घाटों के किनारे हो रहे अतिक्रमण की समस्या उठाई। इस पर डीएम ने ईओ किछौछा को आवश्यक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
खलीक अशरफ ने कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह को यह अवगत कराया कि किछौछा दरगाह में पेय जल की किल्लत है। जगह-जगह इंडिया मार्का हैंड पंप टूटे हुए हैं और हैंड पंप वाले स्थानों पर कुछ लोग अवैध कब्जा किए हुए हैं। जायरीनों को पेय जल मुहैया कराने की जरूरत है। सलामी गेट से लेकर किछौछा नगर पंचायत कार्यालय तिराहे तक सड़क जर्जर है। इस सड़क की मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। किछौछा दरगाह के तालाब के तट पर चारों ओर अनाधिकृत कब्जा है। जायरीनों को आवागमन में दुश्वारियां पेश आती हैं। अवैध कब्जा हटाने की जरूरत है। समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने वहां मौजूद ईओ किछौछा मनोज यादव को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निर्देश दिया।