अंबेडकरनगर। 31 मई, 2024
जिले के किछौछा दरगाह में शुक्रवार सुबह केवटाहीं मुहल्ले के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की लाश मिली है। बसखारी पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय पर शव को भेज दिया है। मृतक व्यक्ति बिहार राज्य का रहने वाला था।
दरगाह में केवटाहीं मुहल्ले के पास एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति की पहचान गुलाम मोहम्मद पुत्र सैयद हुसैन कस्बा बेतिया, कोतवाली व जिला बेतिया, बिहार के रूप में पहचान हुई है। मृतक व्यक्ति अपने परिजनों के साथ अपना मकान बना कर यहीं पर रह रहा था। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति शराब का लती था। उसके जेब से करीब 5500 रुपए नगद भी मिले हैं। मृतक गुलाम मोहम्मद के बारे में सूचना उसकी बहन नूरी परवीन ने ही पुलिस को दी। मृतक व्यक्ति शादीशुदा भी था। एहतियात के तौर पर पंचनामा कराकर लाश को पीएम कराने के लिए भेज दिया गया है।