अंबेडकरनगर। 01 मार्च, 2024
दरगाह रसूलपुर भिदूण-किछौछा में शुक्रवार शाम को न्यू ताज कप सेसन 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक समापन हुआ । फाइनल मैच में बसखारी की टीम ने तिगोड़िया की टीम को 30 रनों के अंतर से हरा कर खिताब पर कब्जा लमा लिया। मुख्य अतिथि विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा, विशिष्ट अतिथि क्रमशः प्रबंधक सै.फैजान अहमद उर्फ चादं मियां और सै. अजीज अशरफ अध्यक्ष इंतेजामिया कमेटी के हाथों चैंपियन टीम, उप विजेता टीम समेत अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा ने क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब के माहौल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जो वास्तव में काबिले तारिफ है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच बसखारी और तिगोड़िया की टीमों के बीच खेला गया। बसखारी की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट खो कर 107 रन बनाया। जवाब में तिगोड़िया की टीम 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी। इस प्रकार बसखारी की टीम चैंपियन बनने में सफल हुई।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि समेत अतिथियों के तरफ से बसखारी के विजेता टीम के कप्तान नोमान को 51 हजार का चेक व बड़ा कप, उपविजेता टीम को 31 हजार व छोटा कप तथा मैन ऑफ दॅ सीरिज के रूप में बसखारी के बल्लेबाज नोमान को 11 हजार का चेक व शील्ड प्रदान किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में नौशाद खां अशरफी पत्रकार, आयोजन समिति अध्यक्ष जहांगीर अशरफ गुड्डू, उपाध्यक्ष नफीस अहमद, कोषाध्यक्ष नदीम खान, मैनेजर फैजान खान, अयाज खान किल्ले, मेराज अहमद, मो. मक्की, फहद अशरफ, सईद मुजाविर, डा. अबुजर, पूर्व जिपं सदस्य राजमन भारती समेत अन्य लोग मोजूद रहे।