अंबेडकरनगर। 06 अप्रैल, 2021
कोरोना की दूसरी लहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी क्षेत्र में संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका प्रमुख कारण कुछ हद तक कम संख्या में लोगों में वैक्सीनेशन को माना जा रहा है। लोगों के तरफ से बरती जा रही लापरवाही भी एक कारण है। मंगलवार को सीएचसी बसखारी में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में अभिषेक त्रिपाठी ( 18 वर्ष ) पुत्र पारसर त्रिपाठी निवासी बसखारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बाहर से आए हुए चार लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। नरायनपुर प्रीतमपुर निवासी नौशाद पुत्र ताज मोहम्मद लखनऊ से दुबई जा रहे थे। कोरोना पाॅजिटिव होने पर नौशाद को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। वर्तमान में वह अपने घर पर आइसोलेशन में हैं। इसी तरह से बाहर से आयी हुईं मीरा पुत्री गिरधर निवासी हरैया, सन्नू पत्नी नसीम अहमद निवासी औझीपुर और सुनील कुमार पुत्र लाल बिहारी यादव निवासी जल्लापुर साबुकपुर समेत और तीन अन्य भी कोरोना पाॅजिटिव हैं। सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक डाॅ. मारकण्डेय प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में पांच लोग कोरोना पाॅजिटिव हुए हैं। बीपीएम नुरूद्दीन ने बताया कि सीएचसी बसखारी, एपीएचसी मंुडेरा, एपीएचसी हंसवर, भिदूण, किछौछा दरगाह में स्थित एसएस हेल्थ सेंटर समेत अन्य स्थानों पर 45 या उससे ऊपर के करीब तीन सौ लोगों में कोरोनारोधी कौ-वैक्स के टीके लगाए गए हैं।