अंबेडकरनगर। 07 दिसंबर, 2024
जिले के बसखारी-खसरोपुर स्थित नवदुर्गा महाविद्यालय में रविवार को समारोहपूर्वक छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा ने सहभागिता की।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों नवदुर्गा कॉलेज के बीएड, बीए, बीएससी, बीकॉम के करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस मौके पर नवदुर्गा कॉलेज के संस्थापक डॉ. डीपी सिंह, प्रबंधक दीपक सिंह उर्फ बालवीर, संरक्षक त्रिभुवन वर्मा, नीरज सिंह, नीरज श्रीवास्तव, बृजेश वर्मा, राम विजय, रोहित वर्मा, विपिन विश्वकर्मा, अर्चना मौर्या, नीलम सिंह, आपरेटर पंकज यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
