अंबेडकरनगर। 15 नवंबर, 2023
किछौछा दरगाह से दिल्ली की महिला जायरीन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। लापता महिला जायरीन का मानसिक संतुलन खराब होना बताया गया है। पीड़ित परिजनों ने बसखारी थाने में सूचना दी है। गुमशुदगी की रिपोर्ट प्रक्रिया में है।
सहजाद अली पुत्र नियाज अली अपनी मां खलीकुन निशा 405, जी ब्लाक जेजे कालोनी बक्करवाला पश्चिम दिल्ली ( दिल्ली ) को साथ लेकर मय अपने परिजनों के मनौती के तौर पर स्वास्थ्य लाभ करने के उद्देश्य से किछौछा दरगाह में पिछले कुछ दिनों से रह रहा था। लेकिन दीपावली के दिन 12 नवंबर की रात करीब 8 बजे उनकी मां खलीकुन निशा रहस्यमय ढंग से दरगाह से गायब हो गईं। लापता होने के समय महिला जायरीन नंगे पांव थी और एक आंख के पास चोट के निशान भी हैं।
