अंबेडकरनगर। 23 सितंबर, 2023
जिले के ब्लाक प्रमुख बसखारी संजय सिंह ने शनिवार को सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र बसखारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने सीएचसी अधीक्षक को साफ- सफाई, पेय जल, प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त रखने के लिए हिदायतें दीं। अल्ट्रासाउंड समेत सभी जांच मशीनों के बेहतर रखरखाव पर भी उन्होंने बल दिया।
इसके उपरांत ब्लाक प्रमुख संजय सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकोइया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरही एदिलपुर, पंचायत भवन हरसम्हार, पंचायत भवन बेलापरसा समेत अन्य केंद्रों का भी दौरा कर आयुष्मान योजना के तहत मिल रही लाभार्थियों की जमीनी हकीकत से भी रूबरू हुए। सीएचसी बसखारी समेत अन्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान रफत एजाज, प्रदीप कुमार, पवन सिंह, सर्वेश सिंह, जनार्दन विश्वकर्मा, विनोद कुमार, राजेंद्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।