अंबेडकरनगर। 18 मार्च, 2021
आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के उपाध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी वसीम रिजवी की ओर से पवित्र पुस्तक कुरआन से कुछ अंश हटाने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने के प्रकरण से बेहद आहत व नाराज हैं। कहा कि रिजवी ने भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के मुस्लिमों को ठेस पहुंचा कर बर्गलाने का काम किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से रिजवी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए मांग की है।
लाॅ बोर्ड के वाॅयस प्रेसीडेंट व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन किछौछवी ने कहा कि वसीम रिजवी की हरकत की हम सख्त मजम्मत करते हैं। उसने न सिर्फ हिन्दुस्तान बल्कि पूरी दुनिया के मुस्लिमों को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने यहां तक कहा कि उसने शिया और सुन्नी संप्रदाय के लोगों को उकसा करके हिंसा पर उतरने के लिए बर्गलाने का काम किया है। उसकी गलत हरकतों को अल्फाजों में बयान कर पाना मुमकिन नहीं है। उन्होंने देश के मुस्लिमों से संयम बरतने व किसी के बहकावे में न आने की अपील की है। साथ ही केंद्र सरकार से रिजवी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए मांग की हैे।