अंबेडकरनगर। 29 अगस्त, 2023
जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र में उस्मानिया फुटबाल स्पोर्टिंग क्लब के तरफ से जारी 15 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे राउंड का शुभारम्भ समारोहपूर्वक किया गया। इंटरनेशनल फेम की किछौछा दरगाह के इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
उद्घाटन मैच मुहम्मद क्लब मुबारकपुर व खेजरन मऊ के बीच खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा। जिसमें मोहम्मद क्लब मुबारकपुर आजमगढ़ की टीम ने तीन गोल से जीत हासिल की और आने वाले अगले मैच में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। इस मौके पर इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी सैय्यद अजीज अशरफ ने कहा कि क्रिकेट के साथ-साथ फुटबाल खेल के प्रति लोगों का जोश व जुनून सिर चढ़ कर बोल रहा है। वह दिन दूर नहीं कि गांव व कस्बे के फुटबाल खिलाड़ी जिले से बाहर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर अजीज अशरफ का फूल-मालाओं से लाद कर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त भी किया। इस अवसर पर अली रजा, फैजी, महबूब आलम, जीशान खान, नूर आलम शाह, जलालपुर केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष इश्हाक अंसारी, मोहम्मद अरशद, मो. अदनान, अब्दुल रहीम, सूफियान, खालिद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।











































