अंबेडकरनगर। 04 अगस्त, 2023
अंबेडकरनगर जिले में बिजली आपूर्ति की सेवा में सुधार होने की आस जगी है। बुनकर नगरी टांडा में कपड़ों का “हब” बनने की उम्मीद है। सरयू नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक लंगड़तीर घाट के सौंदर्यीकरण की भी प्रबल संभावना है। हंसवर राज परिवार के मौजूदा वारिस व बसखारी ब्लॉक प्रमुख कुंवर संजय सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है और इन कार्यों को साकार करने के लिए पहल की है।
लखनऊ की यात्रा से लौटे बसखारी ब्लाक प्रमुख संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने बसखारी बाजार में जाम न लग पाए, इसके लिए बसखारी बस स्टाप को भीड़ भाड़ ( बाजार ) से हटा कर थोड़ी दूर पर स्थानांतरित करने के लिए भी अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि टांडा में कपड़ों का हब बनने से बुनकर नगरी में लोगों की जीवन शैली में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। टांडा के बुनकर आर्थिक रूप से और मजबूत होने के साथ ही काफी खुशहाल भी होंगे।
बसखारी ब्लॉक के लंगड़ तीर घाट पर लगभग 200 वर्ष पुराना श्री राम जानकी एवं शिवजी का पौराणिक मंदिर स्थित है। मंदिर की जीर्णोद्वार तथा सरयू तट पर घाट के निर्माण के लिए ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। इसके साथ ही लंगड़तीर मां सरयू के तट पर शवदाह स्थल का निर्माण कराने तथा मोमिनपुर चौराहे से मां सरयू के घाट तक तीन किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य का उन्होंने अनुरोध किया है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने सूबे के सीएम को भगवान श्रीराम मंदिर का मॉडल भी भेंट किया है।