अंबेडकरनगर। 12 जनवरी, 2021
जिले के बसखारी बाजार, किछौछा बाजार समेत अन्य स्थानों पर साप्ताहिक बंदी के तरह मंगलवार को माहौल देखा गया। बसखारी मेन मार्केट के अंदर अधिकांश दुकानें बंद रहीं। लेकिन बसखारी में ही जलालपुर रोड व अकबरपुर रोड पर दुकानें खुली रहीं। कमोवेश यही हाल किछौछा बाजार व अन्य क्षेत्रों का रहा। साप्ताहिक बंदी को लेकर इलाकाई लोगों में भ्रम व ंसंदेह की स्थिति बनी हुई है। किछौछा नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि साप्ताहिक बंदी के लिए अभी कई औपचारिकता को पूर्ण किया जाना बाकी है। उसके बाद ही पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी को अमल में लाया जाएगा।
खास बात यह है कि एक सप्ताह पूर्व किछौछा नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में साप्ताहिक बंदी के लिए चर्चा हुई थी व प्रस्ताव पास हुआ था। रोज की तरह मंगलवार को भी बसखारी बाजार, किछौछा दरगाह की मार्केट, किछौछा बाजार समेत अन्य स्थानों की दुकानें खुली हुई थीं। लेकिन बसखारी बाजार व किछौछा बाजार में लोगों के एक समूह ने खुली हुईं दुकानों को बंद करवा दिया। हालांकि करीब 30 प्रतिशत दुकानें खुली भी रहीं। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर किछौछाा नगर पंचायत के सभी 17 वार्डों के लोग भ्रम की स्थिति में हैं। इस मामले में अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि बोर्ड की बैठक में केवल चर्चा हुई है व प्रस्ताव पारित हुआ है। यह मामला निकाय प्रशासन के क्षेत्र से बाहर का है। जिलाधिकारी व शासन की पहल पर जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद ही साप्ताहिक बंदी को अमल में लाया जा सकेगा। किछौछा नगर पंचायत प्रशाासन की ओर से पूरी तरह से साप्ताहिक बंदी को अमल में लाने का कोई निर्णय अभी नहीं लिया गया है।