अंबेडकरनगर। 11 जनवरी, 2021
पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के एक होटल में ग्राहक दिवस के मद्देनजर इंडियन आॅयल कारपोरेशन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर और गैस वितरकों के लिए लकी ड्राॅ का आयोजन किया गया। चीफ रीजनल मैनेजर मनीष गुप्ता की अध्यक्षता और सेल्स आॅफिसर गौरव जायसवाल के संयोजकत्व में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर लकी ड्राॅ के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
लकी ड्राॅ में प्रथम पुरस्कार के रूप में अंबेडकरनगर जिले के वितरक सैनिक इंडेन गैस के ग्राहक रामप्रताप पुत्र रामबली निवासी समुदा थाना आलापुर को बाइक, द्वितीय पुरस्कार शंभू इंडेन वितरक के ग्राहक सुबेदार यादव पुत्र रामतीरथ यादव को रेफरेजर और द्विवेदी इंडेन वितरक के ग्राहक संदीप कुमार पुत्र सैैजूराम को तीसरा पुरस्कार के रूप में एलसीडी सेट मिला। इस मौके पर मौजूद लोगों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए किट भी दिए गए। इंडियन आॅयल कारपोरेशन के लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार मिलने पर सैनिक इंडेन गैस बसखारी के प्रमुख को पत्रकार राहुल शर्मा, पत्रकार अरविंद तिवारी, पत्रकार नौशाद खां, कुमेल अहमद, टांडा विस क्षेत्र के भाजपा संयोजक रुद्र प्रसाद उपाध्याय, सपा टांडा विस अध्यक्ष संदीप यादव समेत अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं व बधाइयां दी हैं।