अंबेडकरनगर। 10 जून, 2023
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने शनिवार को बसखारी थाने पहुंचकर समाधान दिवस में जनशिकायतों को सुना। इस दौरान कुल 25 शिकायतें आयीं। मौके पर एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। जबकि 24 शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए एसपी ने संबंधित स्टाफ/मातहतों को हिदायतें दीं।
सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने जनसुनवाई की। पूर्व में आई कुछ भूमि विवाद की शिकायतें जिनका निस्तारण नहीं हो पाया था, उनके समाधान के लिए कहा गया। एसपी श्री सिन्हा ने बल देकर कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का जल्द से निपटारा करा दिया जाए।
खास बात यह है कि बसखारी थाने में पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कुल 25 शिकायती पत्र आए। पुलिस से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि राजस्व से जुड़े 12 और पुलिस से संबंधित 12 अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए एसपी ने निश्चित समय सीमा के भीतर निस्तारण के लिए मार्गदर्शन दिया।