अंबेडकरनगर। 05 जून, 2023
विश्व पर्यावरण दिवस के मद्देनजर सोमवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों ने पर्यावरण को संतुलित व सुरक्षित रखने के लिए अपने-अपने इलाके में पेड़ लगाने की अपील की।
किछौछा नगर पंचायत के कई वार्डों में वृक्षारोपण को अंजाम दिया गया। चेयरमैन ओंकार गुप्त ने नगर पंचायत कर्मियों की टीम को साथ लेकर वार्ड नंबर 6 बसखारी पश्चिमी और वार्ड नंबर 14 बसखारी उत्तरी के सम्मो माता मंदिर के निकट पौधे रोपित किए।
सागौन, अमरूद, औरा व लिप्टस के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण अभियान में वरिष्ठ लिपिक अभिषेक कुमार यादव, राकेश प्रजापति, सफाई नायक परमेश्वर दत्त पांडेय, सहायक सफाई नायक मटरू व अजय कुमार समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
उधर, युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 दल विभाग के दिशा निर्देशन में संचालित युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा के तत्वावधान में ग्रामसभा में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए संवेदित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह ने सभी युवाओं को बदलते परिवेश में पर्यावरण को संरक्षित किए जाने हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने युवाओं का आह्वान किया की यदि मानव जीवन को बचाना है तो हम सभी को आगे आकर पर्यावरण के संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुमेधा गुप्ता, नरेन्द्र उपाध्याय, सुनील कुमार, महेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे। इस बीच, विश्व पर्यावरण दिवस पर बसखारी ब्लाक के रुद्रपुर भगाहीं में पूर्व विधायक टांडा हाजी अजीमुलहक पहलवान के पुत्र इंजीनियर व सपा नेता मुसाब अजीम ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान को अंजाम दिया। इस मौके पर रुद्रपुर भगाहीं में मुसाब अजीम के साथ गांव के कई लोग शामिल थे।