अंबेडकरनगर। 15 मई, 2023
सीआईएससीई बोर्ड की इंटर की परीक्षा ( आईएससी ) तथा आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में किछौछा नगर स्थित इन्फैंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया। इंटर व हाईस्कूल की परीक्षा में इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जो एक नया रेकार्ड है।
इंटर की परीक्षा में विद्यालय के 74 तथा हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 96 बच्चों ने इम्तेहान दिया था। सभी 170 बच्चों ने परीक्षा पास किया। खास बात यह है कि हाईस्कूल की परीक्षा में इन्फैंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की एक छात्रा प्रिया वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जबकि मुदित वर्मा ने 89.80 प्रतिशत, वैष्णवी गुप्ता 89 फीसदी, शिवेंद्र 88 प्रतिशत व सै. मोहम्मद फरहान ने 87.4 फीसदी अंक प्राप्त किया। बताया गया कि हाई स्कूल की परीक्षा में एक छात्र ने 90 प्रतिशत से अधिक, 15 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक और 30 विद्यार्थियों ने 60 फीसदी अंक प्राप्त किया।
इंटर की परीक्षा में अब्दुल कादिर ने 92 प्रतिशत, अनम नूर ने 85 प्रतिशत व मुस्कान ने 81 फीसदी अंक प्राप्त किया। एक विद्यार्थी ने 92 प्रतिशत, 21 विद्यार्थियों ने 75 फीसदी व 52 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया। इंटर व 10 वीं की परीक्षा में पास हुए सभी 170 विद्यार्थियों को उनके परिजनों ने मिठाई खिलाकर व गले लगा कर आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं। उधर, परीक्षा परिणाम आने पर रविवार को इन्फैंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में भी जश्न का माहौल रहा। प्रबंधक एखलाख अहमद खान, प्रधानाचार्य डा. अब्दुल कलाम खान, खालिद अबू बकर खान, अली अहमद व को-आर्डीनेटर मो. मूसा ने भी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।