अंबेडकरनगर। 24 अप्रैल, 2023
टांडा से महामिद जावेद की रिपोर्ट
पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित जनपद की ए क्लास नगर पालिका टांडा के पालिका अध्यक्ष पद के लिए पूरे एक दर्जन लोगों ने अपना नामांकन कराया है। नामांकन कराने वालों में समाजवादी पार्टी के इंजीनियर एजाज अहमद ,बसपा के मोहम्मद नदीम , भाजपा से प्रदीप कुमार उर्फ शंकर ,एआईआईएम के गुलाम दस्तगीर शामिल है। समाजवादी पार्टी से टिकट के चाहने वालों की लंबी कतार रही। सपा के प्रत्याशी के तौर पर इंजीनियर एजाज अहमद का नामांकन हुआ है। सपा से इंजीनियर एजाज अहमद के नाम की घोषणा होने के साथ ही कुछ दावेदारों ने तो चुप्पी साध ली, लेकिन चार दावेदारों ने निर्दल के तौर पर अपना नामांकन करा दिया। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद दिवंगत अयाज गुल्लू की पत्नी शबाना नाज, दिवंगत पूर्व मंत्री अहमद हसन के करीबी अनीसु रहमान गुड्डा, दिवंगत अयाज गुल्लू के भाई जावेद शामिल है। इन चारों लोगों ने अलग-अलग निर्दल के तौर पर अपना नामांकन कराया है। दूसरे निर्मलीय नामांकन कराने वालों में हाजी कफील अहमद अंसारी भी है जो पूर्व में एक बार पालिकाध्यक्ष पर अपनी किस्मत आजमा भी चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी शंकर गुप्ता भी पूर्व में पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं। वे भाजपा सिंबल पर इस बार अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं। तीन अन्य निर्दल नामांकन कराने वालों में अरविंद लल्ला, फैसले आला व अली अहमद शामिल हैं। टांडा में अब निगाहें नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी पर लोगों की कितनी हुई है। इसके बाद ही पता लग सकेगा कि इनमें कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे रह जाएंगे।