अंबेडकरनगर। 09 अक्तूबर, 2020
कोरोना संकट के मद्देनजर करीब 7 माह बाद प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की इंटरनेशनल फेम की किछौछा दरगाह को शनिवार भोर में देश भर के तीर्थयात्रियों/जायरीनों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन के तरफ से सहमति मिल चुकी है। शुक्रवार शाम को चारों सज्जादानशीनों की मौजूदगी में दर्शन के लिए मुख्य गेट खोलने से पूर्व अशरफी तराना पढ़ा गया व सलातो सलाम पेश करने के साथ ही एक खास रस्म को अंजाम दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी टांडा अभिषेक कुमार पाठक समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी के दौरान सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी, सज्जादानशीन सै. मोहीउद्दीन अशरफ, सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ व सज्जादानशीन हसीन अशरफ दरगाह के आस्ताने पर पहुंचे। इस मौके पर नातखां परवेज आलम ने नातिया कलाम पेश किया व अशरफी तराना भी पेश किया गया। इसके उपरांत सभी सज्जादानशीन मजार मुबारक के पास पहुंचे। मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ायी गयी और खास दोआएं भी हुईं।
उधर, एएसपी श्री मिश्र और एसडीएम श्री पाठक दरगाह से जुड़े लोगों को समझाते रहे कि एक बार में पांच लोगों से अधिक जायरीनों को दर्शन न कराया जाए। यह दोनो प्रशासनिक अहलकार दुकानदारों को समझाते रहे कि बिना मास्क लगाए दुकानदारी न करें और मास्क लगाकर आने वाले व्यक्ति को ही अपना सामान बेचें। इसके पूर्व एएसपी व एसडीएम टांडा ने किछौछा नगर पंचायत कार्यालय में दरगाह से जुड़े लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैैठक की। प्रशासनिक अहलकारों ने सुझाव दिया कि दरगाह का गेट खोलने के मद्देनजर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन सर्वसम्मति से कर लिया जाए। दरगाह परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने, सैनिटाइज करने व मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी इस कमेटी पर होगी। बैठक में सै. फैजान अहमद चांद, एडवोकेट निजाम अशरफ, खलीक अशरफ, आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बडे़ बाबू, आरिफ अशरफ, मौलाना अनीस, अजीज अशरफ, मौलाना कासिम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।