अंबेडकरनगर। 19 दिसंबर, 2022
विकासखंड बसखारी कार्यालय के निकट मौर्या अस्पताल के सामने ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि सपा के अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष व किछौछा नगर पंचायत के चेयरमैन पद के सपा के तरफ से दावेदारी जताने वाले फैजान खान ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। हालांकि सपा के द्वारा किसी का टिकट अभी फाइनल नहीं किया गया है। इस दौरान आयोजन समिति के तरफ से आतिशबाजी भी की गई।
चीफ गेस्ट फैजान खान ने कहा कि क्रिकेट खेल की दीवानगी शहरों की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी लोकप्रिय हो चुका हैं। उन्होंने आयोजन समिति को भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र में इससे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजन में अपने स्तर से हर संभव सहयोग देंगे। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति की पूरी टीम ने फूलों-मालाओं से लादकर मुख्य अतिथि फैजान खान समेत अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सिसारा ने 6 ओवरों मे 53 बनाया था। कुछ गेंदों के शेष रहते ही सलाहदीपुर की टीम ने जीत हासिल कर लिया। सईद अहमद मुजाविर, मेराज अहमद, तौसीफ अहमद, खुशहाल अहमद, इरफान अहमद, अयाज खान, विजय, संजय, अमन सिंह, मोहम्मद सैफ, कामरान, संजय वर्मा, संतोष यादव, प्रीति यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।