अंबेडकरनगर। 01 दिसंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
भले ही प्रशासन ने जलालपुर रोड पर स्थित बसखारी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है लेकिन बावजूद इसके बसखारी कस्बे में चारों तरफ अवैध तरीके से एक दर्जन से अधिक पैथालॉजी, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सेंटरो का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। जिसके परिणामस्वरूप मरीज से लेकर तीमारदार काफी हलकान और परेशान हो रहे हैं।
पांच नवंबर को एसडीएम टांडा दीपक वर्मा ने बसखारी कस्बे में अनाधिकृत बसखारी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर अपनी धमक का एहसास कराया था। लेकिन अकबरपुर रोड पर, टांडा रोड, आजमगढ़ रोड, जहांगीरगंज रोड समेत अन्य सेंटरो की ओर देखा भी नही गया। कुछ अवैध सेन्टर सीएचसी बसखारी के सामने बड़े -बड़े बोर्ड लगाकर मरीजों को बहलाते फुसलाते है। सीएचसी बसखारी के नाक के नीचे रामलीला मैदान के निकट इसी तरह चल रहे एक सेन्टर में तमाम प्रकार की गंभीर जाँच बिना लाइसेंस व अप्रशिक्षित लोगों से करवाया जा रहा है।
खास बात यह है कि कस्बे में करीब दर्जन भर अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी सेन्टर का संचालन बगैर सोनोलॉजिस्ट और एलटी के किया जा रहा है। जांच के नाम पर मोटी रकम वसूलना और गलत रिपोर्ट देना इनका रोज का काम है। प्रायः इन सेंटरो की मौखिक शिकायत स्वास्थ्य विभाग को की जाती है लेकिन न ही जिम्मेदार कुछ करते है और न ही इन सेंटरो पर कोई असर पड़ता है। इस मामले में पूछे जाने पर सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसाद ने बताया कि अन्य अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी सेंटरों पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उन्होंने निश्चित समय सीमा बताने के लिए असमर्थता जाहिर की।