अंबेडकरनगर। 05 नवंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में शनिवार को उपजिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा ने बसखारी कस्बे में जलाललपुर रोड पर बसखारी अल्ट्रासांउड सेंटर को सील कर दिया। यहां बिना लाइसेंस के अल्ट्रासांउड ( सोनोग्राफी ), टीवीएस, ईसीजी, एक्सरे समेत अन्य पैथालॉजी जांच का कार्य किया जा रहा था।
संचालक पंकज मिश्रा की बसखारी अल्ट्रासांउड सेंटर को सील करने की कार्रवाई के दौरान एसडीएम टांडा दीपक वर्मा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसाद शामिल रहे। सीएचसी प्रभारी अधीक्षक श्री प्रसाद ने बताया कि एसडीएम टांडा के तरफ से सील करते समय बसखारी अल्ट्रासांउड सेंटर से अल्ट्रासाउंड मशीन, लेजर प्रिंटर, मरीजों की जांच पर्ची, रजिस्टर, यूपीएस समेत अन्य उपकरण व कागजात बरामद किए गए हैं। सील करने की कारवाई के संबंध में उनके तरफ से बसखारी थाने को लिखपढ़ी में अवगत भी करा दिया गया है। उधर, एसडीएम टांडा के तरफ से इस अल्ट्रासांउड सेंटर को सील करते ही बसखारी कस्बे में अर्से से अवैध रूप से संचालित हो रहे कुछ अन्य अल्ट्रासांउड सेंटरों पर खलबली मची रही। संचालक शटर गिरा कर भागते हुए नजर आए।