अंबेडकरनगर। 10 सितंबर, 2022
जिले के बसखारी ब्लाक के बेलापरसा में जुलूसे अजा़ सकुशल संपन्न हुआ है। वही बेला परसा में कर्बला के बलिदानियों की याद में शोहदाए कर्बला जुलूस निकला। जुलूसे अज़ा मे पूरे दिन लब्बैख या हुसैन और हुसैन जिंदाबाद के गगनभेदी नारे गूजते रहे।
अंजुमने अब्बासिया बेलापरसा ने जनाबे जहरा को पुसा पेश किया। मौलाना डा. सै. कल्बे रूशैद रिज़वी ने कहा कि खुदा का करम है और फज़ल मे क्या अंतर है, इंसान का सांस लेना कर्म है लेकिन अली से मोहब्बत खुदा का फ़ज्ल है। एक करोड़ की कार होना खुदा का करम है लेकिन मां की ओर से बाजू पर बांधी हुई दो रुपये की ताबीज़ खुदा का फ़ज्ल है। अंजुमन मोहाफिज़े अज़ा क़दीम दरियाबाद, इलाहाबाद अंजुमन नक़विया मुस्तफ़ाबाद, रायबरेली अंजुमन गुलशने इस्लाम ( रजिस्टर्ड ), जौनपुर अंजुमने अब्बासिया, चुनाहा सुल्तानपुर समेत कई अंजमनों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में मौलाना डा. सै. कल्बे रूशैद रिज़वी (क़ुम्मी) साहब दिल्ली, मौलाना सईद हसन रज़ाई साहब जलालपुर, मौलाना सै. ज़फ़र मेंहदी साहब नसीराबाद और मौलाना तुफ़ेल अब्बास साहब अकबरपुर ने शिरकत किया। विविध कार्यक्रमों में मुख्य रूप से अबूजर शाहनवाज हैदर, रिजवान हैदर, मुराद कैफी, अब्बास नबी हसन और अंजुमन अब्बासिया के लोग मौजूद रहे।