अंबेडकरनगर। 07 सितंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल/ अकरम वसीम सोनू
बसखारी-मकोइया सब स्टेशन के शुक्लबाजार फीडर, बसखारी फीडर, हंसवर फीडर नसीरपुर फीडर, नई बस्ती फीडर, बरियावन फीडर समेत आधा फीडरों और खसरोपुर-किछौछा के मसड़ा फीडर, सरदार नगर फीडर व दरगाह समेत तीन फीडरों समेत कुल 9 फीडरों से तीन सौ से अधिक गांवों में जैसे-तैसे बिजली की आपूर्ति हो रही है। इससे लोगों में काफी नाराजगी है।
हर रोज रात में प्रायः सभी फीडरों से कई-कई घंटों तक सप्लाई नहीं रहती है। रात मे जब विद्युत सेवा शुरू भी होती है लगातार कई-कई घंटों तक लो- वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। दिन में भी करीब-करीब हर घंटे बिजली गुल हो जा रही है। भारी विद्युत कटौती का सबसे बुरा असर किछौछा दरगाह में रुकने वाले देश भर के जायरीनों पर पड़ रहा है। बसखारी, किछौछा नगर, किछौछा दरगाह समेत अन्य स्थानों पर अक्सर तार टूट कर गिरने का सिलसिला भी जारी रहता है। इलकाई लोगों का कहना है कि सब स्टेशन बसखारी-मकोइया के जेई से टूटे हुए तारों को बदलने के लिए अनुरोध भी किया जाता है। लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात जैसी बनी हुई है।