अंबेडकरनगर। 19 अगस्त, 2022 अमित दूबे
सेंट जेवियर्स विद्यालय (जलालपुर, जमौली) जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नर्सरी एवं एल के जी के नन्हे-मुन्हे छात्रों द्वारा अंबेडकर नगर के उप जिलाधिकारी को बांसुरी एवं कृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया । जन्माष्टमी का कार्यक्रम सेंट जेवियर्स विद्यालय जलालपुर जमौली के प्रबंधक दीपक जायसवाल के कर कमलों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपार्चन से किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ किंडर गार्टेन के छात्रों द्वारा कान्हा काटे डांस की मनमोहन प्रस्तुति से किया गया। इसी कड़ी में श्री कृष्ण की मनमोहक एवं भाव विभोर कर देने वाली झाकी ने सबका मन मोह लिया। अच्युतम केशवम के संस्कृत गान मे अपनी लोक परंपरा ने माटी की महक लोगों के दिलों में उतार दिया। तत्पश्चात शिव पार्वती की झाकी से लोगों का खूब मनोरंजन हुआ । इसके बाद सुदामा चरित के दृश्य ने मित्रता की सच्ची परिभाषा को चरितार्थ किया इसके बाद मईया यशोदा के सामूहिक नृत्य ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। राधाकृष्ण की झाकी ने निस्वार्थ प्रेम की परिभाषा को चरितार्थ किया बच्चो द्वारा प्रस्तुत मोर डांस ने कार्यक्रम में अलग ही समा बांधा । समस्त झाकी कार्यक्रम बाहर से आए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई । संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्र एवं समन्वय मणी प्रधान समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहे । अपने संबोधन भाषण में प्रबंधक दीपक जायसवाल ने कहा कि हम सभी को कृष्ण के गीता ज्ञान का पालन करते हुए उनके द्वारा बताए गए ज्ञान योग एवं कर्म योग के ज्ञान पर चलना चाहिए ।