अंबेडकरनगर। 12 मई, 2022
बसखारी स्थित एसबी नेशनल इंटर कालेज में गुरुवार को समारोहपूर्वक नए प्रबंधक ने पदभार ग्रहण किया। प्रधानाचार्य शकील अहमद खां की अध्यक्षता में हुए स्वागत समारोह का संचालन अध्यापक मिर्जा नईम बेग ने किया।
एक जनवरी 1997 से करीब 25 वर्षों तक हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के वरिष्ठ अधिवक्ता सै. इरफान अहमद एसबी नेशनल इंटर कालेज के प्रबंधक बने रहे। विद्यालय साधारण सभा में एडवोकेट सै. फैजान अहमद “चांद” को नया प्रबंधक चुना गया। निर्वतमान प्रबंधक सै. इरफान अहमद के हाथों से नए प्रबंधक सै. फैजान अहमद ने चार्ज लिया। गुरुवार को प्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण करते ही सै. फैजान अहमद चांद का विद्यालय के समस्त स्टाफ समेत इलाकाई संभ्रांत लोगों ने फुल-मालाओं से गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह में मलिक मोहम्मद अहमद अहमद, मो. इरफानुल्लाह खां, रियाज अहमद, मालती देवी, सै. फहद अशरफ, मेराज अहमद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।