अंबेडकरनगर। 13 मार्च, 2022
जिले की जलालपुर कोतवाली पुलिस ने करीब आधा दर्जन जालसाजां को गिरफ्तार करने करने का दावा किया है। इन जालसाजों के कब्जे से पुलिस ने 6 एटीएम कार्ड, 25,000 नगद, कार के कई नंबर प्लेट समेत अन्य वस्तुओं को भी बरामद किया है।
जलालपुर पुलिस ने मालीपुर रोड पर परुइया आश्रम के पास चेकिंग के दौरान राकेश पुत्र लालता प्रसाद निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज आजमगढ़, नागेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी सोहन थाना दीदारगंज आजमगढ़, सचिन पुत्र रामधारी निवासी हनुमान नगर वॉटर टैंक उल्हासनगर मुंबई व वर्तमान पता हैदरपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, अभिषेक सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी आजाद नगर उल्हासनगर मुंबई, मुलायम यादव पुत्र रामचंद्र निवासी भाऊपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आम जनता के साथ छल करके एटीएम कार्ड बदलकर विभिन्न एटीएम से निकाले गए 25 हजार नगद व 6 एटीएम कार्ड व कई कार नंबर भी बरामद किया है। गिरफ्तार एटीएम जालसाजों के खिलाफ छल करके संपत्ति बनाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारकर्ता टीम में प्रभारी कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, एसआई दिलीप त्रिपाठी, हेड कां. नवीन सिंह, कांस्टेबल सुमित चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। प्रभारी कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।