अंबेडकरनगर। 03 मार्च, 2022
अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर, आलापुर व टांडा विधानसभा समेत पांचों सीटों पर गुरुवार को 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर में 63.65 फीसदी, कटेहरी में 63 प्रतिशत, जलालपुर में 64.67 प्रतिशत, टांडा में 62 प्रतिशत और आलापुर में 60 फीसदी मतदान की खबर है। शाम 6 बजे तक अंबेडकरनगर में 62.66 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। लेकिन जिला प्रशासन के तरफ से इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कहीं बहुत ज्यादा मतदाताओं की भीड़ देखी गई तो कहीं मीडियम किस्म की भीड़ देखी गई। पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं का जोश व उत्साह देखने लायक था।
उधर, टांडा विधानसभा के मतदान केद्र हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज किछौछा के बूथ संख्या 339 पर वीवी पैड मशीन में आयी खराबी के चलते दोपहर में 55 मिनट मतदान बाधित रहा। दोपहर एक बज कर 30 मिनट पर यहां वीवी पैड मशीन में खराबी आयी। तक तक 1101 वोटों में से 501 मत पड़ चुके थे।
पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट आरपी वर्मा को इसकी सूचना दी। उस समय सेक्टर मजिस्ट्रेट अन्य मतदान केंद्र के बूथों का निरीक्षण करने निकले थे। करीब 30 मिनट बाद यहां सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री वर्मा पहुंचे। एक अन्य सेक्टर मजिस्ट्रेट व कुछ चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य स्टाफ भी पहुंचे। दोनों सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मिलकर खराब वीवी पैड मशीन को स्थानांतरित करके उसी सील किया। दूसरी वीवी पैड मशीन लगायी गई। तब जा कर पुनः 02 बजकर 25 मिनट पर मतदान शुरू कराया गया। उधर, प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर ( किछौछा नगर पंचायत ) के बूथ संख्या 217 पर प्रातः 08.30 बजे सेटिंग में आयी खराबी के कारण ईवीएम से मतदान 15 मिनट के लिए रुका रहा। बाद में ईवीएम को सही तरीके से सेट करके मतदान शुरू कराया गया।