अंबेडकरनगर। 22 फरवरी, 2022
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने कांग्रेस, बसपा और सपा पर जमकर हमला बोलते हुए इन पार्टियों को दलाल तक की संज्ञा दे डाली और कहा कि यह सभी दलाल हलाल हो गए। पीएम मोदी और सीएम योगी की राज में किसान, गरीब मालामाल हो गए। क्योंकि इनके खाते में सरकारी धन भेजा जा रहा है।
डॉ. निषाद मुख्य अतिथि के तौर पर मंगलवार को टांडा विस सीट के भाजपा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा के समर्थन में बसखारी ब्लाक के अंबेडकर ग्राम भिदूण के डड़ियावा कोत्तूपुर ( दुबई चौराहा ) में आयोजित गठबंधन वाली जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कई बार अपने संबोधन में स्वयं को नेता न कह कर गरीब का बेटा बताया और कहा कि निषाद बहुल क्षेत्र में यहां पीएम मोदी और सीएम योगी का संदेश लेकर आपके बीच आया हूं। उन्होंने निषाद समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि भाजपा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा से पूर्व में कोई छोटी-मोटी गलती हो गई होगी तो उन्हें माफ कर देना। दिल में मत रखना। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. निषाद ने सपा का कई बार नाम लेकर ललकारते हुए कहा कि अगर इनकी सरकार आ गई तो फिर यूपी में गुंडा, माफिया, अपराधियों का राज हो जाएगा। उन्होंने यहां निषाद बहुल क्षेत्र के लोगों से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा को जिताने के लिए अपील की। यहां टांडा विस संयोजक रुद्र प्रसाद उपाध्याय के संयोजकत्व में व राजेंद्र निषाद के संचालन में ह चुनावी जनसभा हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, जिला प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव, रफत एजाज, रमेश गुप्त, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, ओंकार गुप्त, एसएन शब्बू, काजी नजीमुल हक उर्फ मुन्ना समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यह चुनावी जनसभा हुई।