अंबेडकरनगर। 12 दिसंबर, 2021
बसखारी ब्लाक के निकट स्थानीय ग्राउंड पर रविवार को स्व. सै. राजा अशरफ मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि एडवोकेट सै. फैजान अहमद उर्फ चांद मियां ने आतिशबाजी के बीच फीता काट कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सकरा की टीम ने 42 रन से फत्तेपुर की टीम को हरा दिया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट सै. फैजान अहमद उर्फ चांद मियां ने कहा कि क्रिकेट की दीवानगी पहले शहरों में ही देखी जाती थी। लेकिन आज यह खेल गांव-गांव में भी काफी लोकप्रिय हो चुका है। उन्होंने आयोजन समिति को भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र में इससे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग देंगे। इसके पहले क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति की पूरी टीम ने फूलों का सेहरा पहना कर मुख्य अतिथि सै. फैजान अहमद चांद व अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रतियोगिता के पहले मैच में सकरा की टीम ने 6 ओवरों में दो विकेट खोकर 80 रन बनाया। जवाब में उतरी फत्तेपुर की टीम मात्र 39 रनों पर ही ढेर हो गई। एक विकेट लेने और 36 रन बनाने पर सकरा के अबू सहमा को मैन ऑफ दॅ मैच चुना गया। उद्घाटन में पूर्व जिपं सदस्य राजमन भारती, सपा नेता बृजेंद्र यादव, प्रबंधक जोहेब खान, शोएब अशरफ एंजिल, बिजनेसमैन अजय पांडेय, सभासद सूरज मौर्य, मेराज अहमद, फहद अशरफ, सै. शकेब, सईद मुजाविर, शोएब अहमद शब्बू, आशु तालिब, अली अशरफ, अयाज खान उर्फ किल्ले, जमशेद, अशरफ अंसारी, अमन सिंह, युवा सपा नेता नरेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।