अंबेडकरनगर। 03 नवंबर, 2021
जिला मुख्यालय अकबरपुर पर तथाकथित सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओं ने अपना जनाधार बचाने के लिए ओछी हरकत करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया है।
यह कहना है टांडा विधानसभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष संदीप यादव का। श्री यादव ने कहा है कि इस कृत्य की समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि शासन-सत्ता के नशे में चूर होकर एक विशेष राजनीतिक दल के नेताओं को पूर्व मंख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला फूंकने से बचना चाहिए था। समय आने पर जनता तो इस कृत्य का हिसाब लेगी ही और समाजपादी पार्टी भी इसका हिसाब चुकता जरूर करेगी।









































