अंबेडकरनगर। 30 अक्तूबर, 2021
बसखारी सीएचसी की तरफ से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा क्षेत्र में स्थित ( दरगाह ) प्राइवेट चिकित्सा केंद्र एसएस हेल्थ सेंटर पर कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया। शिविर में पचास लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।
शिविर में एसएस हेल्थ सेंटर के प्रबंधक सै. नूरूद्दीन अशरफ ने खास करके मुस्लिम समाज के लोगो को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। टीकाकरण को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए डॉ.ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कोरोना बीमारी के दुष्प्रभाव को विस्तार से लोगों को बताया। शिविर में 50 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। डॉ जियउद्दीन, डॉ. सैय्यद इरम अशरफ, डॉ. महिमा सिंह, सोनाली, सुशीला, चांदनी, काजल, अंजलि, प्रियंका, विवेक, रमाकांत, वंदना, प्रियंका समेत एसएस हेल्थ सेंटर के समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।