अंबेडकरनगर। 24 सितंबर, 2021
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत के निर्देश पर थाना बसखारी पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर लज्जा भंग करने की नियत से महिला पर हमला करने, बलवा, लूट, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने समेत आधा दर्जन से अधिक संज्ञेय धाराओं में मुदकमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर भगाही में इसी वर्ष 26 जून को पीड़िता नूरजहां खातून पत्नी इजहार अली के साथ पैसे के लेनदेन मे विवाद होने पर रामसुधार यादव पुत्र जय प्रकाश यादव, पप्पू यादव पुत्र राधेश्याम, उर्मिला यादव पुत्री जय प्रकाश यादव, किरन यादव पुत्री राधेश्याम, प्रमोद यादव पुत्र शिवप्रकाश समेत पांच लोग एक राय होकर उनके घर पर पहले धावा बोला। आरोप है कि विपक्षीगण घर के अंदर जा घुसे। जान से मारने की नियत से कट्टा से फायर भी किया गया। लेकिन संयोग से वह मिस हो गया। आरोप यहां तक है कि विपक्षीगण घर के अंदर घुसकर वादिनी के साथ लज्जा भंग करने के आशय से अश्लील हरकत भी किया। मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी पीड़िता को दी गई। इस संबंध में पीड़ित महिला ने पहले थाना बसखारी में और उसके बाद पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। परंतु केस दर्ज न होने पर पीड़ित महिला न्यायालय के शरण में गई। अंततः सीजेएम के निर्देश पर थाना बसखारी पुलिस ने उपरोक्त पांच आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को सात गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। उधर, थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है।