अंबेडकरगनर। 05 जुलाई, 2021
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन व देश व्यापी संगठन तहफ्फुज-ए- नामूसे रिसालत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां का कहना है कि पैगंबर से लेकर सूफी संतों के खिलाफ समय-समय पर विवादित टिप्पणी करके या बयान देकर देश का माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है। ऐसे में तहफ्फुजे नामूसे रिसालत देश के विभिन्न राज्यों में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक विधिक लड़ाई लड़ेगा।
मोइन मिया ने बताया कि स्वयं उनकी अगुआई में तहफ्फुज-ए- नामूसे रिसालत का एक शिष्ट मंडल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा। इस पीएम से मुलाकात के लिए कवायद की जारी है। मुलाकात के दौरान पीएम को तहफ्फुज-ए- नामूसे रिसालत के सुझावों और मांगों से अवगत कराया जाएगा। उधर, तहफ्फुज-ए- नामूसे रिसालत के राष्ट्रीय महासचिव हाजी सईद नूरी ने बताया कि उनका संगठन केंद्र सरकार से यह मांग करता है कि लोकसभा व राज्य सभा में बिल पारित करके एक कानून बनाए। जिसमें यह प्रावधान हो कि विवादित टिप्पणी करने या बयान देने वाले व्यक्ति की अविलंब गिरफ्तारी हो और तुरंत जमानत न हो।