अंबेडकरनगर। 30 जुलाई, 2021
बसखारी थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीएचसी बसखारी के आवासीय कमरों में शुक्रवार को दिन दहाड़े दुस्साहसिक ढंग से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीएचसी के तीन स्टाफ के तीन कमरों में हुई चोरी से हड़कंप मच गया है। चोरी की घटना उस समय हुई जब अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा था। इस मामले में सीएचसी बसखारी के पीड़ित स्टाफ ने बसखारी थाने में तहरीर दी है।
शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी। संभवतः इसी का फायदा उठा कर चोरों ने टीकाकरण कार्य में लगे बीएचडब्ल्यू अजय कुमार के कमरे का ताला तोड ़कर आलमारी का लॉकर तोड़ कर 10 हजार नगदी पर हाथ साफ किया। फार्मासिस्ट संजय कुमार गुप्त के कमरे का ताला तोड़कर पांच हजार नगद व एंबुलेंस अधिकारी मीरा के कमरे का ताला तोड़ कर तीन हजार नगद व एक सोने की चेन चोरी करके ले गए। एसओ बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांचोंपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर, खास बात यह है कि बसखारी थाने से बिल्कुल नजदीक सीएचसी बसखारी में छठवीं बार चोरी की घटना से इलाकाई जनता का बसखारी पुलिस के ऊपर से भरोसा उठ रहा है।