अंबेडकरनगर। 01 नवंबर, 2025
जिले के रूद्रपुर भगाही के पास स्थित चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक महाविद्यालय व श्रीराम मार्डन एकेडमी समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं में बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय और उनकी टीम के तरफ से तीन नए कानून क्रमशः भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा पंपलेट, हैंडबिल वगैरह का वितरण भी किया गया। एसओ श्री पांडेय ने जागरुकता कार्यक्रम के दौरान नए कानूनों की जानकारी अपने परिजनों एवं समाज के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचाने के लिए अपील की। कार्यक्रम में प्राचार्य अवधेश कुमार चौधरी समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्रगण व अध्यापक शामिल रहे।










































