अंबेडकरनगर। 09 अक्तूबर, 2025
जिले के बसखारी कस्बे में हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक पूर्वांचल का सुप्रसिद्ध भरत मिलाप गुरुवार भोर में संपन्न हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शुत्रुघ्न के ऐतिहासिक मिलन के साथ ही पूरे कस्बे में भक्ति, आस्था व श्रद्धा का माहौल बना रहा। इस मौके पर रामभक्तों का जोश, जुनून व उत्साह देखने लायक था। भरत मिलाप स्थल से लेकर पूरे कस्बे को दुधिया रोशनी में दुल्हन की तरह सजाया गया था।
बसखारी कस्बे में जहांगीरगंज रोड गांधी आश्रम से रात्रि करीब एक बजे भरत मिलाप के मद्देनजर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पूर्वी चौराहा, बसखारी मुख्य बाजार, पश्चिमी चौराहा ( मुख्य चौक ) समेत विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए बसखारी ब्लाक के पास पहुंची। शोभायात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, मां जानकी सीता, अनुज लक्ष्मण, भरत, भगवान शंकर, पवन पुत्र हनुमान, बांसूरी बजाते बाल कृष्ण, भीष्म पितामह, भारत माता, राधा कृष्ण, वाण पर लेटे श्रवण, जय जवान जय किसान समेत अन्य झांकियां शामिल थीं। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प्प वर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया। वहीं महिलाओं ने भगवान के अलग-अलग विग्रहों की आरती उतारी। शोभायात्रा के काफिले में शामिल कलाकार ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों में हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे-आगे झांकियां चल रही थीं, पीछे-पीछे हजारों की संख्या में रामभक्त भजन कीर्तन करते हुए जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का काफिला गुरुवार भोर में करीब चार बजे हनुमानगढ़ी के निकट पहुंचा। जैसे ही भगवान श्रीराम ने अपने भाई भरत को गले लगाया, पुष्पवर्षा के बीच जय श्रीराम के जयकारों से आकाश गुंजायमान हो उठा। भरत मिलाप के इस खास दृश्य को देख कर भक्तों की आंखें नम हो गईं।

भरत मिलाप समेत विविध कार्यक्रमों के सफल आयोजन में रामलीला समिति के अध्यक्ष राहुल गौड़, संयोजक रामकुमार गुप्ता, संरक्षक सत्यम सिंघल, महामंत्री गोपालचन्द्र स्वर्णकार, सुमित गुप्ता उर्फ मक्खू वैद्य, श्री दुर्गा पूजा समिति के संयोजक विकास मोदनवाल, महंत दिनेश गिरी, लल्लन सोनी, प्रमोद कन्नौजिया समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।











































