अंबेडकरनगर। 05 अक्तूबर, 2025
बसखारी थाना पुलिस ने एक युवक को गाड़ी में उठाकर ले जाने तथा धारकर हथियार से एवं लात-घूसों से निर्ममतापूर्वक पिटाई करके सड़क किनारे धान के खेत में फेंक कर भागने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार आरोपियों को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जमानत अर्जी खाज होने पर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि टांडा कोतवाली के सुलेमपुर परसावां निवासी राजेंद्र गौतम का भतीजा आकाश पुत्र सुरेंद्र गौतम शुक्रवार को किसी काम से त्रिमुहानी बाजार जा रहा था। तभी चौबे का पूरा नहर के पास गाड़ी सवार कुछ लोगों ने आकाश को उठा लिया। दर्ज एफआईआर के मुताबिक गाड़ी में आकाश को लादने के बाद अंदर में काली पट्टी बांध दिया गया और हाथ पैर बांधकर जगह-जगह गाड़ी रोककर धारदार हथियार, तमंचे के बट से एवं लात गस से निर्ममतापूर्वक पिटाई करते हुए अधमरा करके एकडल्ला पुल के पास धान के खेत में फेंक कर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। बेहोशी की हालत में सड़क किनारे धान के खेत से आकाश को ढूंढा गया था। इस मामले में आकाश के चाचा राजेंद्र गौतम पांच नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगों को खिलाफ बीएनएस की आधा दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से इन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दोपहर 12.50 बजे एसएसआई शशांक शुक्ला हेल्ड कांस्टेबल आशुतोष, कांस्टेबल क्रमशः नरसिंह यादव, मुस्तफा अंसारी, राकेश कुशवाहा समेत मय पुलिस टीम ने विपिन पासवान पुत्र राम कुबेर कुनाल पासवान पुत्र इंद्रजीत निवासी पूरा चौबे थाना हंसवर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि रविवार दोपहर में बढ़ियानी कला कट के पास अमन उर्फ दीपक कन्नौजिया, रवि वर्मा, विवेक पासवान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार व रविवार मिलाकर दो दिनों में गिरफ्तार सभी नामजद पांच आरोपियों को सक्षम न्यायालय पेश किया गया है वहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।










































