अंबेडकरनगर। 26 अगस्त, 2025
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम मुजाहिदपुर निवासी एक नाबालिग बालिका का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। नाबालिग बालिका के गायब होने के बाद लगभग 37 दिन का समय भी बीत चुका है। इस मामले में स्थानीय थाने पर किसी के संरक्षण में व्यपहरण का मुकदमा भी दर्ज है।
20 जुलाई की शाम करीब पांच बजे नाबालिग बालिका रानी चौहान ( 15 वर्ष ) पुत्री बिलगू चौहान निवासी ग्राम मुजाहिदपुर कहीं चली गई और वह अब तक घर लौटकर नहीं आई है। हालांकि बसखारी पुलिस अपने स्तर से नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। बसखारी थाने के उपनिरीक्षक मयंक सिंह ने बताया कि नाबालिग बालिका के हर संभावित ठिकानों पर सरगर्मी से तलाश की जा रही है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि उन्होंने यह अभी दावा किया कि पुलिस अपने स्तर से बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए काफी जद्दोजेहद कर रही है। उन्होंने बताया कि लापता होने के समय करीब पांच फीट लंबी सांवले रंग की बालिका लाल रंग की सलवार सूट पहने हुए थी। पुलिस की अपील है कि किसी व्यक्ति को उक्त नाबालिग बालिका के बारे में कोई सूचना मिलती है तो बसखारी थाने के सीयूजी नंबर 9454402867 पर सूचना दी जा सकती है।










































