अंबेडकरनगर। 25 जुलाई, 2025
किछौछा दरगाह के मुहल्ला केवटाहीं से शुक्रवार को कांवड़ियों का जत्था आम सहमति से असुविधारहित माहौल में अयोध्या के लिए रवाना हुआ। करीब तीन सौ की संख्या में कांवड़ यात्रा पर निकलते समय स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। सीओ सिटी नीतीश कुमार की अगुआई में सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए थे।
चूंकि मौजूदा समय में किछौछा दरगाह में वार्षिक उर्स का आयोजन जारी है। 24 जुलाई को सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के उर्स का सबसे महत्वपूर्ण दिन था। करीब एक पखवारा पहले टांडा तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान दरगाह केवटाहीं से जुड़े कांवड़िए 24 जुलाई को ही कांवड यात्रा निकालने की बात रहे थे। लेकिन एडीएम ने मध्यस्थता करते हुए समझाया बुझाया कि 24 जुलाई के बाद 25 जुलाई को कांवड़ यात्रा निकालिए। इसके बाद बसखारी थाने में एसओ ने भी कांवड़ यात्रा से जुड़े लोगों से वार्ता की। इधर, किछौछा दरगाह के इंतेजामिया कमेटी से जुड़े सै. फैजान अहमद चांद, सै. खलीक अशरफ, सेराज मियां समेत अन्य लोगों ने भी कांवड़ यात्रा से जुड़े लोगों से भी बातचीत की। आखिरकार सर्वमान्य हल निकल आया और शुक्रवार को कांवडिए शांतिपूर्ण माहौल में अयोध्या के लिए रवाना हुए।
खास बात यह है कि परंपरा के अनुसार सै. खलीक अशरफ ने खानकाह गौसुल आलम के सामने अयोधा जा रहे सभी कांवड़ियों को जलपान कराया। यहीं पर सै. फैजान अहमद चांद, सै. खलीक अशरफ, फैजान खान, इरफान शाह समेत अन्य लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत किया। किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने अपने आवास के पास कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा करके उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। किछौछा नगर पंचायत कार्यालय के पास कांवड़ियों के जलपान के लिए चेयरमैन श्री गुप्ता ने खास इंतेजाम करवाया था। कांवड यात्रा के लिए गंगाराम, मोनू निषाद, दिनेश निषाद, चंदूलाल निषाद, रामउजागिर निषाद, दिलीप निषाद, पिंटू निषाद, शिवा निषाद समेत अन्य लोगों का भी योगदान काफी सराहनीय रहा।










































