अंबेडकरनगर। 16 जुलाई, 2025
सब स्टेशन मकोइया बसखारी के शुक्लबाजार फीडर, बसखारी, मकरहीं, नई बस्ती व नसीरपुर फीडर समेत पांच फीडरों से सैकड़ों गांवों में खेतों में सिंचाई के लिए चोरी से चलाए जा रहे लगभग पांच हजार मोटर बिजली आपूर्ति को ध्वस्त कर दे रहे हैं। इन मोटरों के चलने से अत्यधिक दबाव पड़ने से आए दिन बड़े फाल्ट हो रहे हैं।
इस जुलाई के महीने में 16 तारीख तक सब स्टेशन मकोइया बसखारी के पांच फीडरों से विद्युत आपूर्ति सेवा में जितना व्यवधान पड़ा, संभवतः पिछले 20 वर्षों में उतनी खराबी नहीं देखी गई। कई बार तो टांडा से मकोइया बसखारी सब स्टेशन आने वाली सप्लाई 33 हजार ब्रेक डाउन हो गया। जिसका परिणाम यह रहा कि इस सब स्टेशन के जेई शहाबुद्दीन अली बसखारी से विद्युत कर्मचारियों की अपनी टीम लेकर टांडा क्षेत्र में जाते और पूरी रात जाग कर 33 हजार के मेन लाइन सप्लाई में आने वाली खराबियों को दूर करवाते। अवर अभियंता शहाबुद्दीन अली का कहना है कि मकोइया बसखारी के पांच फीडरों से सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। इन पांच फीडरों के क्षेत्र वाले सैकड़ों गांवों में लगभग पांच हजार की संख्या में मोटर चोरी से चलाए जा रहे हैं। अनुमान से कम बारिश होने के नाते इन इलाकों के किसान सिंचाई के लिए चोरी से मोटर चला रहे हैं। इन इलाकों में चेकिंग अभियान के लिए टीमें भेजी जाती हैं, कुछ दिन तो मोटर नहीं चलते लेकिन फिर उसके बाद स्थिति जस के तस हो जाती है।
“ किसानों को चाहिए कि खेतों में सिंचाई के लिए बिजली विभाग से वैध कनेक्शन ले लें, अन्यथा चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पाए जाने पर सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी ” : अनिकेत कुमार एसडीओ सब डिवीजन आलापुर
बसखारी में 18 को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर
विद्युत वितरण खंड-आलापुर से संबंद्ध मकोइया बसखारी उपकेन्द्र के मियां टोला बसखारी में शनिवार को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जिसमें नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधित, विधा परिवर्तन, बिजली चोरी-राजस्व निर्धारण, बिल जमा कार्य का त्वरित गति से निस्तारण किया जायेगा। मेगा शिविर में एसडीओ अनिकेत कुमार, जेई शहाबुद्दीन अली समेत विद्युत विभाग के अन्य आला अफसर भी मौजूद रहेंगे।










































