टाडा/अंबेडकरनगर। 08 जुलाई, 2025
नौशाद खां अशरफी
अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) सदानंद गुप्ता ने कहा कि किछौछा दरगाह के वार्षिक उर्स मेला और टांडा तहसील क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान वर्ष 2024 में यदि 100 प्रतिशत बुनियादी सुविधाएं वाली व्यवस्थाएं थीं तो इस बार 2025 में मेरे तरफ से उस व्यवस्था में 50 प्रतिशत का और इजाफा जोड़ लीजिए। इतना मैं आपलोगों को आश्वस्त कराना चाहता हूं। उन्होंने एसडीएम टांडा को किछौछा के उर्स मेला के दृष्टिगत एक कंट्रोल व टांडा में कांवडियां यात्रा को लेकर एक कंट्रोल रूम खोलने के लिए निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी श्री गुप्ता मंगलवार को जिले के टांडा तहसील सभागार में 19 जुलाई से शुरू होने जा रहे किछौछा दरगाह के 639 वें वार्षिक उर्स और आगामी कांवड यात्रा की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बिजली विभाग को किछौछा उर्स मेला और टांडा में कांवड़ यात्रा को लेकर पर्याप्त संख्या में मोबाइल ट्रांसफारमर रखने के लिए निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित मातहतों और निकाय क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई, चूने का छिड़काव, फॉगिंग कराने के लिए संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीएम ने उर्स के संदर्भ में किछौछा दरगाह में प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण हटाने, बाहर से आने वाले यात्री वाहनों से ठेकेदार के लोगों के द्वारा गलत व्यवहार न होने देने के लिए भी निर्देश दिया। चेतवानी दी कि यदि गड़बड़ी की शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने बसखारी थाना, अलीगंज थाना, टांडा कोतवाली, इब्राहिमपुर थाना समेत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मीटिंग में काफी कम संख्या में कावड़ संघ के पदाधिकारियों के पहुंचने पर काफी नाराजगी भी जताई। उन्होंने कांवड़ यात्रा वाले प्रमुख मार्गों का समय से कायाकल्प करने की बात कही। एडीएम ने किछौछा ईओ संजय जैसवार से उर्स मेले के दृष्टिगत कार पार्किंग वाले स्थान पर समय से बैरिकेडिंग कराने, वाहनों का रेट बोर्ड लगाने, उर्स मेला के सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग/बैनर लगाने का निर्देश दिया। एडीएम ने दरगाह से जुड़े लोगों से अपनी व्यवस्था ठीक रखने की बात कही।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार ने कांवड संघ के पदाधिकारियों से अपील की है कि मुख्य सड़क से थोड़ा हट कर पंडालों को लगाएं। ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने किछौछा दरगाह के वार्षिक उर्स मेले के दौरान महिला जायरीनों की सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त महिला पुलिस फोर्स तैनात करने समेत चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही। सीओ टांडा शुभम कुमार, एसडीएम टांडा अरविंद कुमार तिवारी, टांडा कोतवाल दीपक रघुवंशी समेत अन्य अहलकारों ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में तहसलीदार टांडा निखिलेश कुमार, सै. फैजान अहमद चांद, सै. खलीक अशरफ, सुल्तान अशरफ, नौशाद खां अशरफी, आले मुस्तफा, अजीज अशरफ, अकरम वसीम, मेराज अहमद, सरफराज, सेराज अशरफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










































