अंबेडकरनगर। 04 नवंबर, 2024
अंतर्राष्ट्रीय स्तर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में अगहन मेले के दौरान जायरीनों/श्रद्धालुओं से दर्शन के समय जबरन पैसा वसूलना एक स्थानीय युवक को महंगा पड़ा है। नई इंतेजामिया कमेटी की लिखित शिकायत पर बसखारी थाना पुलिस ने जबरन वसूली करने वाला युवक का सोमवार को शांतिभंग की धारा में चालान किया है। उसे उपजिला मजिस्ट्रेट टांडा के न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रकाश पर्व दीपावली से 40 दिवसीय अगहन मेले की किछौछा दरगाह में शुरुआत हो चुकी है। इन दिनों जायरीनों की भीड़ भी यहां देखी जा रही है। पिछले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया में दरगाह के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक युवक के तरफ से जायरीनों से जबरन वसूली का वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा था। नई इंतेजामिया कमेटी के सदस्य सै. अकील अशरफ ने जबरन वसूली करने वाला आरोपी युवक गुलजार पुत्र जल्लू शाह निवासी दरगाह रसूलपुर के खिलाफ बसखारी थाने में विधिक कार्रवाई के लिए लिखित तहरीर भी दी थी। पुलिस ने इसी क्रम में सोमवार को आरोपी युवक का शांति भंग की धारा में चालान किया है।